संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह
गैडास-बुजुर्गउतरौला(बलरामपुर)
हाजी मोहम्मद शमीम खान पूर्व नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी स्वर्गवास हो गया जिनकी मृत्यु की खबर पाकर नगर के लोगों की आंखें नम हो गई इन्होंने अपने जीवन में सभी जरूरतमंदों की मदद किया हमेशा उतरौला के नेक कामों में बढ़-चड कर हिस्सा लिया हमेशा उतरौला में अमन और शांति के सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ के खड़े रहते थे मृत्यु की सूचना पाते ही उतरौला में उनके आवास पर लोगों का हुजूम लग गया समाजसेवी डॉक्टर एहसान खान पूर्व सभासद फरेंद्र गुप्ता समाजसेवी देवेंद्र कुमार उर्फ देवा गुप्ता पूर्व प्रत्याशी अबरार खान समाजवादी के वरिष्ठ नेता उम्र खान नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी मोहम्मद शमी प्रदेश सचिव अनिल उर्फ तवाक्कल हुसैन साथ-साथ सभी वर्ग के लोग उनके पैतृक आवास पर पहुंचे वार्ड नंबर 23 की सभासद आफरीन रिजवी ने बताया कि यह ऐसे व्यक्ति थे जिनको हर वर्ग के लोग पसंद करते थे लोगों में काफी जन आधार था उनके जाने से उनकी कमी सदियों तक कोई पूरी नहीं कर पाएगा