जिला संवाददाता मोहम्मद अली शाह
बलरामपुर-उतरौला आसाम रोड डुमरियागंज मार्ग पर स्थित शिव मंदिर संत बंदर दास बाबा समाधि स्थल बक्सरिया संत बंदर दास बाबा पहुंचे महापुरुष थे उनके समाधि स्थल पर जो भी मुराद दिल से मांगता है उसकी मुरादे पूरी होती है और यहां हर वर्ष मेला भी लगता है और बाबा का भंडारा भी होता है शिव मंदिर में एक अद्भुत चमत्कार हुआ शिव लिंग में शिव जी की प्रतिमा साफ दिखाई दे रही थी उसी स्थल पर प्रधानमंत्री के आह्वान पर पुजारी राम मणि / प्रबंधक साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखने में श्रम दान किया और दिनांक 22/01/2024 को राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के पावन व पुनीत अवसर पर 5100दीपजलाकर श्री राम चंद्र जी का भजन कर आरती कर प्रसाद 101 लड्डू 101 हलवा बाटने का आहवान भारी व्यवस्था ग्रामीण के श्रद्धालुओ द्वारा किया गया है आप सभी लोग इस पुनीत अवसर पर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण कर पुणे के भागी बने सहयोगी कार्यकर्ता अरविंद मणि एडवोकेट ,धर्म प्रकाश यादव पत्रकार, लाल बहादुर यादव, छठी यादव ,डॉ कन्हैया मोर्या, विजय पाल यादव ,संतोषी यादव, सुभाष यादव, जंगी यादव, दिनेश ट्रेलर, गोतार पाल ,फकीरी गौतम, संतोसंत,
तिवारी लाल ,बहादुर यादव ,आकाश कुमार, राम समद ,अरविंद मनी ,पुत्तू लाल यादव ,संदीप यादव ,डॉक्टर दिलीप ,सिद्धार्थ यादव, दिनेश टेलर, छेदी ढाबा ,संतोष तिवारी, संतोष यादव आदि लोग मैहजूद रहे।