श्री राम भक्ति भाव में डूब रहे भारी संख्या में भक्तगण

 

गोरखपुर 22 जनवरी ।आज गोलघर स्थित मां अकलेश सेवा शक्ति सदन परिवार राष्ट्रीय सेवा परिषद व् डॉक्टर अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस क्लब द्वारा
श्री राम लल्ला का हुआ प्राण प्रतिष्ठा, दिन भर चला भजन कीर्तन,सुंदर काण्ड , बधाई मनी शुभ दीपावली ।
इस अवसर पर भव्य झांकी ,नन्हे मुन्ने बच्चों का श्री राम श्रृंगार व राम लीला का शानदार प्रस्तुति मन को छू लेती है घर वह आसपास की महिलाओं द्वारा मनमोहक भजन की प्रस्तुति भी सराहनी होती है तत्पश्चात घर के मुखिया दुर्गा प्रसाद बाबूजी के सानिध्य में सभी जन इस प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को बहुत सुंदर तरीके से मनाया गया ।
आज भगवान श्री कृष्ण प्रकाश उत्सव पर रात्रि 8:00 बजे से संकीर्तन भजन एवं पद गायन शुरू हुआ मध्य रात्रि ठीक 2 बजे प्राण प्रतिष्ठा की आरती तत्पश्चात षोडशोपचार पूजन किया गया , सभी उपस्थित भक्तगणों में प्रसाद का वितरण किया गया,साथ ही साथ बधाई के पदों का गायन एवं संकीर्तन रात भर चला रहा ।
पूज्य मां अकलेश व पुर्वांचल सामाजिक रत्न लोकप्रिय राजनेता व समाजसेवी स्वर्गीय डॉक्टर अशोक कुमार श्रीवास्तव की स्मृति में राष्ट्रीय सेवा परिषद ,शीतला प्रसाद फुलमती देवी शिक्षा संस्थान व् मा अकलेश सेवा शक्ति सदन परिवार व डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस क्लब के सहयोग से सभी श्री राम भक्तो को फलाहार ग्रहण कराया गया। धार्मिक सामाजिक आयोजन का सफल संचालन सामाजिक कार्यकर्त्ता मंजीत श्रीवास्तव(बाबु) ने आभार व धन्यवाद रेलवे ऐक्टिविस्ट ई. रंजीत कुमार जी ने किया ।
इस अवसर पर के सर्व प्रथम डा किरन, ई प्रदीप कुमार (रेलवे अधिकारी),डॉ मनोज कुमार (प्रसिद्ध शिक्षाविद), अर्चना , डॉ विभा, ई रंजीत कुमार , प्रसिद्ध उधमी ई संजीत कुमार,निवेदिता ,स्मिता जी ,अनीता , मंजीत कुमार (बाबू),मनीषा, शिखर वर्मा,भावना , ई अनुभव कुमार, ई प्रखर कुमार, ई. दिव्यांश,डॉ प्रिथिका, अनन्या जी,अंशिका, सौम्या, ईश,मनित व न्यांशि सहित भारी संख्या में शिव भक्त उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *