भाकियू द्वारा संगठन विस्तार व खिचड़ी भोज का किया गया आयोजन

 

हैदरगढ़ बाराबंकी – आज दिनांक 20-1-2024 को बाराबंकी के विकास खंड हैदरगढ़ में पूरे मिश्रन (निकट रानापुर) भाकियू क्षेत्रीय कार्यालय पर ब्लाक अध्यक्ष डाक्टर हरीराम पाल के नेतृत्व में भाकियू टिकैत संगठन विस्तार व खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया तो वहीं संगठन विस्तार कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मा अनुपम वर्मा के नेतृत्व में आज गेरांवां, चकौरा, पूरे मल्लाहन,खानपुर, सरांय चंदेल आदि दर्जनों गांवों सहित सैकड़ों किसानों ने भाकियू टिकैत में आस्था जताते हुए भाकियू की सदस्यता ग्रहण किया, संगठन विस्तार कार्यक्रम में पहुंचे जिला अध्यक्ष अनुपम वर्मा द्वारा आगामी 26 जनवरी को भाकियू ट्रैक्टर परेड को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया और कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर 26 जनवरी को पूरे जनपद में सभी तहसीलों और सभी ब्लाक स्तर पर भव्य ट्रैक्टर परेड निकाला जाएगा
वहीं खिचड़ी भोज में जिला अध्यक्ष के साथ साथ हजारों की संख्या में किसानों ने भीषण ठंड में खिचड़ी का आनंद लिया, उक्त कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मा अनुपम वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र प्रताप सिंह,लायक राम, जिला सचिव संतोष सिंह, तहसील अध्यक्ष अशोक सिंह, ब्लाक अध्यक्ष डाक्टर हरीराम पाल, नगर अध्यक्ष हैदरगढ़ मोहम्मद रईस, किसान नेता गया बक्स सिंह उर्फ कुल्लुर सिंह खानपुर, युवा किसान नेता मोहम्मद सलमान सरांय चंदेल, सराफत अली , इंद्रपाल, दीनानाथ,शमसाद, रमेश कुमार, साबिर अली केसरी नंदन राम बहादुर पुत्तीलाल आदि हजारों किसान उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *