बलरामपुर बलरामपुर में मां पाटेश्वरी राजकीय विश्वविद्यालय बलरामपुर में ही बनाए जाने की मांग हुई तेज
खलवा मोहल्ले के लोगों के द्वारा बलरामपुर में विश्वविद्यालय बनाए जाने की मांग को लेकर चलाया पोस्टकार्ड अभियान
बलरामपुर-: जनपद में मां पाटेश्वरी राजकीय विश्वविद्यालय बलरामपुर में ही बनाए जाने की मांग तेज हो गई है जगह जगह पर लोग प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं और उत्तर प्रदेश सरकार से मां पाटेश्वरी राजकीय विश्वविद्यालय बलरामपुर में ही बनाए जाने को लेकर मांग कर रहे हैं का है। वही बलरामपुर के खलवा मोहल्ले के लोगों के द्वारा बलरामपुर में विश्वविद्यालय बनाए जाने की मांग को लेकर पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया। इस दौरान मोहल्ले के तमाम लोग उपस्थित रहे । वही बलरामपुर के खंडवा मोहल्ले के लोगों के द्वारा मां पाटेश्वरी राजकीय विश्वविद्यालय बलरामपुर में ही बनाए जाने को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है। वही लोगों का कहना है यदि यह विश्वविद्यालय बलरामपुर में बनता है तो जनपद वासियों के लिए काफी लाभदायक साबित होगा, जो छात्र बाहर जानते हैं पढ़ने के लिए उनको नहीं जाना पड़ेगा।यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है। वही इस पोस्टकार्ड अभियान के दौरान बलरामपुर के खलवा मोहल्ला की तमाम लोग उपस्थित रहे।