हितेन्द्र कुमार बने अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी
राज्य शासन द्वारा जिला सूचना कार्यालयों में कार्यरत सात जनपदों के संरक्षकों की पदोन्नति कर उन्हें अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी बनाया हैं। इसमें संरक्षक हितेन्द्र कुमार भी शामिल हैं। शासन द्वारा प्रदेश के सात जनपदों के जिला सूचना कार्यालयों में तैनात जिन संरक्षकों की पदोन्नति की हैं उनमें जिला सूचना कार्यालय के संरक्षक हितेन्द्र कुमार बाराबंकी भी शामिल हैं। शासन ने उन्हें अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी पर प्रोन्नति देते हुए तत्काल बस्ती मण्डल में पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए है। हितेन्द्र कुमार को मिले पदोन्नति पर विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों व शुभचिंतकों ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी हैं। कहा कि अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी हितेन्द्र कुमार की मेहनत व लगन को देखते हुए शासन ने पदोन्नति की है। हितेन्द्र कुमार ने कहा कि नई जिम्मेदारी मिलने के बाद अब वह और मेहनत करेंगे, ताकि सरकार की योजनाओं व नीतियों की जानकारी जनता तक पहुंच सके।