कलयुगी बेटे ने मां को पीट-पीट के घर से निकलने पर किया मजबूरl

 

मामला पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र का है के ग्राम घाटमपुर थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत का है जहां कलयुगी बेटे ने अपनी मां को पीट-पीट कर घर से निकलने पर किया मजबूर प्रार्थनी दलबीर कौर पत्नी स्वर्गीय जोगिंदर सिंह ग्राम घाटमपुर थाना पूर्व जनपद पीलीभीत की रहने वाली विधवा एवं 65 वर्षीय वृद्ध महिला है l प्रार्थनी के पति की 7-8 महा पूर्व मृत्यु हो गयी थी l प्रार्थनी का एक एक पुत्र हैप्पी सिंह हैं मृत्यु के समय से ही प्रार्थनी वा उसके पति की संपत्ति को हड़पने को लेकर का पुत्र व बहू मनजीत कौर प्रार्थनी के साथ आये दिन मार पीट कर रहे थे 4 माह पूर्व उक्त दोनों खिलाफ पूरनपुर कोतवाली में शिकायत की थी दरोगा जी ने उनको हिदायत देकर मामले को रफा दफा कर दिया गया था कुछ दिन बाद उक्त पुनः दोनों ने जान से मारने की नीयत से हमला किया था l उनके डर से जान बचा कर भाग कर अपनी पुत्री कमलजीत कौर के यहां जाकर छिप गई थी गयी थी तब से बह अपनी पुत्री के यहाँ रह रही है l तब से प्रार्थनी कई बार अपने घर में जाने की कोशिश की लेकिन पुत्र और बहू ने दोनों मार मार कर भगा देते हैं इस तरह से एक बेसरा विधवा औरत दर-दर भटकने को मजबूरl न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रही है
प्रेस रिपोर्टर जसवंत कुमार लोधी
आदर्श उजाला न्यूज़ रिपोर्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *