ब्यूरो, पीलीभीत ।
जिला खेल कार्यालय पीलीभीत ने प्रशासन के सहयोग से गांधी जयंती के अवसर पर क्रॉस कंट्री रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया । जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ने बताया कि यह रेस नकटा दाना चौराहे से शुरू होकर गोहानिया चौराहे होते हुए गांधी स्टेडियम पर समाप्त हुई । उसके बाद निर्णायक मंडल ने परिणाम घोषित किए । विजेता खिलाड़ियों को चंद्रशेखर त्यागी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरुष ओपन वर्ग में अजय कुमार प्रथम कृष्ण यादव द्वितीय प्रशांत वर्मा तृतीय खूब करण चतुर्थ राहुल पंचम महिला ओपन वर्ग में निशा मौर्य प्रथम पूर्णिमा द्वितीय शगुन पाल तृतीय गंगोत्री वर्मा चतुर्थ छाया मौर्य पंचम इस अवसर पर अनूप अग्रवाल जगदीश सक्सेना नीरज मिश्रा अमित अवस्थी सहित तमाम खेल प्रेमी उपस्थित रहे निर्णायक के रूप में महेश कुमार अविनाश कुमार शर्मा दयावती प्रगति सिंह आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे ।