पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अवैध रूप से वृक्ष कटान करने वालो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना श्रीदत्तगंज पुलिस द्वारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से वृक्ष का कटान कर रहे दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार जिसके कब्जे से कटान की गयी हरे वृक्ष की लकड़ी 05 बोटा बरामद हुई है ।
उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना श्रीदत्तगंज पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता
1. मो0 हाशिम पुत्र मो0 अब्बास निवासी गौरशेख थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर।
2.सत्यराम पुत्र बाबू राम यादव निवासी गुमड़ी कुर्मियन डीह थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर।
घटनास्थल/गिरफ्तारी का स्थान- बहद ग्राम पटियाल ग्रन्ट से भरपुरवा रोड के पास पप्पू जैसवाल का खेत।
दिनांक घटना/समय- 15.09.2023/13.40
बरामदगी का विवरण
हरे वृक्ष की 05 बोटा लकड़ी
गिरफ्तार करने वाली टीम
उ0नि0 श्री जितेन्द्र कुमार
हे0का0 सुनील कुमार
का0 शशांक दुबे
का0 किशन गोस्वामी
का0 समीर कुमार