कुशलगढ़ 5 मार्च
पुरस्कार वितरण एवं विदाई समारोह आयोजित
कुशलगढ़- आइडियल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पुरस्कार वितरण एवं विदाई समारोह आयोजित हुआ। संस्था निदेशक सम्राट सिंह झाला ने बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास के साथ अध्ययन कर श्रेष्ठ परिणाम हेतु प्रोत्साहित किया। वहीं संस्था प्रधान हंसमुख लाल जोशी ने सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। वर्ष भर होने वाली साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधि में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया। पुरस्कार प्राप्त कर नन्हे-मुन्ने विद्यार्थी हर्षित एवं प्रफुल्लित हुए। कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को उपहार भेंट कर स्नेह भोज के साथ विदाई दी गई। विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों सबका मन मोह लिया वही विदाई के अवसर पर भावुक पलों ने सबकी आंखें नम कर दी। कार्यक्रम का संचालन राशि पंड्या, गुंजन चौहान, अक्षिता नाहटा, हर्षित सोनी एवं ऋषिराज भाटी ने किया।