गोण्डा/बलरामपुर।आर्थिक रूप से कैंसर रोग से जूझ रहे मरीज के लिए वरदान साबित होगा सर्कुलर रोड- गोण्डा पर स्थित नारायण हॉस्पिटल एवं कैंसर रिसर्च सेंटर।उक्त बातें प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अस्पताल के अध्यक्ष डॉ० अनिल प्रकाश श्रीवास्तव ने अस्पताल का उद्घाटन करते हुए कहा। संचालक डॉक्टर शरद श्रीवास्तव ने कहा कि विशेष रूप से देवीपाटन मंडल के साथ ही साथ पूर्वांचल के कैंसर पीड़ित मरीज को गुमराह करके उचित इलाज नहीं दिया जाता है,इसलिए उन्हें राजधानी के कुछ नामचिन अस्पतालों का रुख करना पड़ता है जहां का इलाज काफी महंगा होता है।इन्हीं कठिनाइयां को ध्यान में रखते हुए कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुब्रहर्ष और मैंने यह निर्णय लिया कि लखनऊ में जितना खर्च मरीज करता है उसके एक तिहाई खर्चे पर उसका वही इलाज इस अस्पताल में किया जाएगा। डॉ सुब्रहर्ष सिंह ने बताया कि यहां ब्रेन कैंसर,लंग कैंसर,मुंह कैंसर एवं सभी प्रकार के कैंसर के इलाज एवं कीमोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध है। तीन प्रकार के कैंसर होते हैं-प्रथम सर्जरी,द्वितीय कीमोथेरेपी और तृतीय रेडिएशन जिसमें हमारे यहां सर्जरी एवं कीमोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध है तथा रेडिएशन हम लखनऊ से करवाएंगे।उन्होंने बताया कि गलत खान-पान,प्रदूषण एवं फिजिकल वर्क कम करने वाले लोगों में भविष्य में कैंसर की संभावनाएं बढ़ जाती है। आने वाले दिनों में इस कैंसर सेंटर के द्वारा प्लास्टिक सर्जरी भी की जाएगी।डॉक्टर श्रीवास्तव ने कहा कि सभी प्रकार के कैंसर के इलाज के साथ ही साथ कैंसर ऑपरेशन एवं कीमोथेरेपी,डायलिसिस,रीड की हड्डी के ऑपरेशन,बोन टीवी,ब्रेन टीवी के इलाज,स्तन के गांठ,गले एवं थायराइड के गांठ के ऑपरेशन, घुटना प्रत्यारोपण एवं कूल्हा प्रत्यारोपण,स्पोर्ट इंजरी,फ्रोजनप शोल्डर एवं हर प्रकार की गठिया रोग के इलाज,सर्वाइकल,स्पॉन्डिलाइटिस, पैरालिसिस इत्यादि के इलाज एवं ऑपरेशन,गुर्दे की पथरी,प्रास्ट्रेट एवं मूत्र रोग के इलाज एवं ऑपरेशन तथा नेफरेक्टमी,अपेंडिक्स,हर्निया,पित्त की थैली,मस्सा,फिशर एवं फिस्टुला के ऑपरेशन,पेट,आंख एवं लीवर संबंधी उपचार की सुविधा उपलब्ध है।डॉक्टर सुब्रहर्ष सिंह मेरे परम मित्र हैं और उनका स्वास्तिक कैंसर ऑर्गेनाइजेशन नाम से एक फाउंडेशन है।इस फाउंडेशन के द्वारा गरीब मरीजों का फंड व्यवस्थित किया जाएगा।इस प्रकार गरीब मरीज भी आर्थिक स्थिति को लेकर इलाज से वंचित नहीं होंगे साथ ही साथ आयुष्मान कार्ड से मरीजों का भी मुक्त इलाज कराया जाएगा।उक्त अवसर पर चिकित्सकों के पैनल के अंतर्गत डॉ०अतुल सिंह (ऑर्थोपेडिक),डॉ०निधि सिन्हा(दंत चिकित्सक),डॉ०फराज नसीम ( यूरोलॉजी),डॉ०सलाहुद्दीन खान (पल्मोनरी),डॉ०सतीश चंद्र वर्मा (न्यूरोलॉजी),डॉ० सत्येंद्र तिवारी (कार्डियोलॉजी),डॉ० दीपक सिंह तथा अस्पताल के समस्त स्टाफ एवं शहर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ हजारों लोग उपस्थित रहे।