कुशलगढ़ 4 मार्च बदमाशों द्वारा विदेशी पर्यटकों को लूटपाट की घटना की बात सुन कर (*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद* स्टूडेंट्स फॉर डेवलेपमेंट sfd के चित्तौड़ प्रान्त संयोजक प्रांजल कलाल* ने उन्हें होटल लेंड मार्क से अपने साथ लेकर बांसवाड़ा के पर्यटक स्थलों पर अपने साथ ले गए और रामकुंड, त्रिपुरा सुंदरी माता के दर्शन करवाए, कुछ अन्य स्थानों पर भी ले गए ओर अपने घर ले जाकर भोजन करवाया, पूरे दिन प्रांजल कलाल उनके साथ रहे ताकि विदेश से आये हुए मेहमान अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें, और भारत के लिए कोई नकारात्मक सोच न रखे इसलिए आज उन्होंने पर्यटकों के लिए खुद पैसे दिए बहुत सी जगह पर ।
आज देखने को मिला है कि हम भारतीयों ने अतिथि देवो भवः का परिचय दिया, दोनों पर्यटकों से अपने साथ हुई घटना क्रम के बारे में बात की उन्होंने बताया कि किस प्रकार बदमाशों द्वारा उन्हें घेरा गया ओर उनके कीमती समानो के साथ को हड़पने कि कोशिश कि उसके साथ धक्का मुक्की भी गई फिर प्रांजल जी ने उनको बस स्टेंड से उनको पुष्कर यात्रा के लिए रवाना किया ।
समाज मे ऐसे लोगो की जरूरत है,
Abvp जैसे राष्ट्रवादी छात्रसंगठन के संस्कारों का प्रभावहे