आशीष कसौधन अखिल भारतीय वैश्य कसौधन महासभा का पुनः जिलामीडिया प्रभारी बने

उतरौला( बलरामपुर) उतरौला निवासी आशीष कसौधन एडवोकेट को अखिल भारतीय कसौधन वैश्य महासभा का जिला मीडिया प्रभारी पुन:बनाया गया है।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू कसौधन व राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम मोहन कसौधन ने अखिल भारतीय वैश्य कसौधन महा सभा का जिला मीडिया प्रभारी पुन: मनोनीत किया। उनके मनोनयन पर स्थानीय लोगों ने बधाई दिया । नवनिर्वाचित जिला मीडिया प्रभारी ने कहा कि जिले में संगठन को मजबूत करके कसौधन समाज को एकजुट करना हमारा कर्तव्य है
बधाई देने वालों में विधायक राम प्रताप वर्मा,चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप चन्द गुप्ता,रामसुंदर यादव,एडवोकेट,राजन श्रीवास्तव एडवोकेट,उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष शिव कुमार कसौधन, गुरविंदर सिंह,देवानंद गुप्ता अरविन्द कसौधन, सुरेश कसौधन, भरत जी कसौधन, अन्नू गुप्त, मंगल प्रसाद कसौधन, संतोष कसौधन, रूपेश गुप्त, अमरकांत कसौधन, रमाकांत कसौधन, उमानन्द गुप्त, बृजेश कसौधन, पवन कसौधन, संजय कसौधन, अमरेश कसौधन, संजू कसौधन,दिवाकर कसौधन,अंकुर कसौधन,राजेंद्र कसौधन,अंशु कसौधन,शुभम गुप्ता,दीपू कौशल,अमन गुप्ता,अभय कौशल,राहुल तिवारी,बजरंगी गुप्ता,अंकुर श्रीवास्तव,ऋषभ श्रीवास्तव,अनूप गुप्ता,अंकित कौशल,राहुल गुप्ता,अंब्रिश कुमार,राजू गुप्ता, ने बधाई दी/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *