कुशलगढ़ 4 मार्च
*~~~~~~~~~~समाजसेवी हरीश चंद्र कलाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत~*
*अखिल भारतीय कलवार कलाल कलार महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देहली निवासी किशोर भगत ने बताया कि सेनावासा बांसवाड़ा राजस्थान निवासी हरीश चंद्र कलाल को समाज के प्रति उनके लगाव , समर्पण और अनुभव को देखते हुए राष्ट्रीय कार्य कारिणी के सुझाव पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कलाल श्री शंकर भाई पटेल के द्वारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया .*
*अखिल भारतीय कलवार कलाल कलार महासभा श्री हरीश चंद्र का स्वागत करते हुए 5 मार्च को महाराष्ट्र के अमरावती जिले में राष्ट्रीय अधिवेशन में शपथ ग्रहण हेतु आमंत्रित किया गया है, ज्ञात हो कि श्री कलाल समाज के विभिन्न पदों पर रहते हुए समाज उत्थान एवं मानव मात्र की सेवा हेतु हमेशा तत्पर रहते हैं और पिछले दिनों 26 जनवरी को जिला प्रशासन द्वारा समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया , श्री कलाल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर मनोनयन होने पर पूरे राजस्थान के सर्व वर्गिय कलाल समाज के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों को आभार व्यक्त करते हुए
इस संदर्भ में पूर्व उप निर्देशक लीला पडियार पूर्व में मेवाड़ा कलाल समाज का अध्यक्ष प्रीतेश पडियार स्थानीय समाज के सचिव राहुल भटेवरा समाज के वरिष्ठ आनंदीलाल बसेर चार्टर्ड अकाउंटेंट कोतुल पडियार महादेव ग्रुप के हितेश पडियार सेनावासा के जितेंद्र कलाल सहित लोगों ने हरीश चंद्र कलाल सेनावासा को बधाई देते हुए समाज के लिए समर्पित भाव से काम करने वाले कलाल को बधाई दी है वह
खुशी का इजहार किया
हरिश्चंद्र कलाल कलाल आज राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने हेतु अमरावती रवाना होने के पूर्व उन्हें मालाओं से लाद दिया