ए पी ओ साहब को दी गई जानकारी, मीटिंग में होने का दे दिया हवाला
सुरेन्द्र कुमार वर्मा
सीतापुर यू0 पी0
सीतापुर के ब्लाक कसमंडा कि ज्यादातर ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर प्रधान और सचिवों का बन चुका पैसा कमाने का जरिया आपको बता दें। एक ग्राम पंचायत कैमा कसमंडा ब्लाक के अंतर्गत आती है। जिसमें ऊदा देवी पासी के नाम से अमृत सरोवर का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। जिसमें सूत्रों की माने तो 163 लेबरों की हाजिरी लगाई जा रही है। जिसकी मजदूरी लगभग ₹34719 प्रतिदिन बताई जा रही है। लेकिन भ्रष्टाचारी प्रधान और सचिव की मिलीभगत से जमीनी स्तर पर लगभग तीन दर्जन लेबरों से ही कार्य करवाया जा रहा है। इन भ्रष्टाचारियों की मिलीभगत से ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की सरकारी धनराशि बंदरबांट की जा रही है ।और भ्रष्टाचार नामक दीमक से ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को खोखला किया जा रहा है। कसमंडा ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में लाखों रुपए का भ्रष्टाचार किया जा रहा है ।प्रधान और सचिव से अगर जानकारी लेना भी चाहो तो चोर चोर मौसेरे भाई वाली कहावत सामने आने लगती है। अगर बात की जाए ब्लॉक के जिम्मेदार एपीओ साहब को फोन किया जाता है। पहली बात तो फोन नहीं रिसीव करते हैं। अगर फोन रिसीव भी करते हैं। तो मीटिंग में होने का हवाला दे देते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार कहती हैं। भ्रष्टाचारियों को जड़ से मिटा देंगे लेकिन कसमंडा ब्लॉक में दिन पर दिन फल फूल रहे भ्रष्टाचारियों पर उत्तर प्रदेश की सरकार कार्यवाही का हंटर चलाने में नाकाम दिखाई दे रही है ।यही कारण है की प्रधान हो या सचिव कसमंडा ब्लॉक में दिन पर दिन भ्रष्टाचार करके सरकारी धन का बंदरबांट करके अपनी अपनी तिजोरी को भर रहे हैं ।अब देखना यह है इन भ्रष्टाचारियों पर कब कार्य वाही का हंटर चलेगा? या फिर इसी तरह भ्रष्टाचार होता रहेगा?