जनपद बलरामपुर में आज दिनांक 14-07-2023 को जिलाधिकारी महोदय बलरामपुर ने बाढ़ खण्ड बलरामपुर के कार्य क्षेत्र के 2023-2024 बाढ़ सुरक्षा की दृष्टि से जनपद में निहित तटबंध का निरीक्षण। हरबसपुर शाहपुर और घसियारा के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी बलरामपुर ने बाढ़ खण्ड के अधिशासी अभियंता जे के लाल को दिया आवश्यक दिशा निर्देश । निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी महोदय व जिला सूचना अधिकारी व अन्य र्कमचारी/ अधिकारी रहे मौजूद। जान मोहम्मद जिला संवाददाता आर्दश उजाला बलरामपुर