सोच एवं लक्ष्य हमेशा ऊंचा रखे तो जीवन में हमेशा सफलता मिलेगी- जिलाधिकारी
झाँसी – इंटरमीडिएट यू.पी.बोर्ड परीक्षा 2023 में उत्कृष्ट अंक अर्जित करने वाले एम.एस.राजपूत इंटर कॉलेज प्रेमनगर झाँसी के टॉपर छात्र-छात्राओं को झाँसी जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार जी ने सम्मानित किया और छात्र-छात्राओं को प्ररेणा देते हुए उन्होंने कहा कि उद्देश्य बनाकर मेहनत करे तो सफलता निश्चित ही मिलेगी और पूरी लगन के साथ मेहनत से अध्यन करे और सोच एवं लक्ष्य हमेशा ऊंचा रखे तो जीवन में हमेशा कामयाबी मिलेगी। उन्होंने सभी बच्चों से बात कर उनसे लक्ष्य के बारे में पूछा और नई दिशा में प्रेरणा दी साथ ही साथ उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने सर्वक्षेष्ठ अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं में सर्वप्रथम खुशबू यादव,मुस्कान राजपूत,कुमकुम साहू,शानिया,अंशुल साहू,विजय गंगोलिया आदि को सम्मानित किया तथा इस अवसर पर मुख्य रूप से अरुण सिंह प्रबंधक,पं.सियारामशरण चतुर्वेदी प्रधानाचार्य,शिक्षक ए. सलीम खान,नज़ाकत अली,संदीप साहू आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन पं.सियारामशरण चतुर्वेदी प्रधानाचार्य एम.एस.राजपूत इंटर कॉलेज प्रेमनगर ने किया।
रिपोर्ट नीरज जैन झांसी