महमूदाबाद , सीतापुर धर्मेंद्र कुमार
जनपद सीतापुर की तहसील सिधौली क्षेत्र के दिल्ली आगरा , मोहबब्तपुर , श्यामपुर आदि गांवों में स्थित प्राथमिक विद्यालयों में अध्यनरत लगभग 150 बच्चों को शिक्षण कार्य से जुड़ी सामग्री वितरित की गई। शिक्षण कार्य से संबंधित सामग्री कापी , पेन , पेंसिल , रबर , कटर आदि को बच्चों ने पाकर सहयोग छात्र शिक्षा समिति के प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार व सरंक्षक मनोज पासवान समेत सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को धन्यवाद दिया । उक्त समिति के प्रबंधक ने बच्चों से कहा कि आप सभी छात्र , छात्राएं समय से विद्यालय आकर पढ़ाई करें। विद्यालय से छुट्टी मिलने के बाद घर पहुंचकर घर पर भी पढ़ाई लिखाई का अच्छा कार्य करें। और शिक्षा के प्रति हर सम्भव मदद के लिए सहयोग छात्र शिक्षा समिति तैयार है। आप लोग अच्छी पढ़ाई कर के अपने गुरुजनों , माता पिता के नाम के साथ साथ अपने अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने का प्रयास करें। और जो भी छात्र छात्राएं अच्छी शिक्षा प्राप्त करते रहेंगे उन सभी छात्र छात्राओं को सहयोग छात्र शिक्षा समिति द्वारा उन्हें सम्मानित करने का भी कार्य किया जायेगा। और वहीं संस्था के संरक्षक मनोज पासवान ने कहा आप अपने साथ अन्य बच्चों को पढ़ाई करने के लिए उत्साहित करें । जिससे क्षेत्र में कोई भी बच्चा शिक्षा से वांचित न होने पाए। और शिक्षा एक ऐसा हथियार है जिससे हर छोटी बड़ी लड़ाई लड़कर जीती जा सकती है। इस लिए कहा गया है कि शिक्षा से बढ़कर कुछ नहीं है।