ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे की ग्रामीण ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज की थी शिकायत

ग्राम समाज की भूमि पर हुए अवैध कब्जे को कराया गया कब्जामुक्त

ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे की ग्रामीण ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज की थी शिकायत

पूरनपुर, ब्यूरो पीलीभीत ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवैध कब्जे पर किए गए निर्माण को बुलडोजर चलाकर गिरवा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ देखो भूमाफिया ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी तरह का एक मामला सामने आया जहां पर भू माफियाओं ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। इसको लेकर गांव के एक ग्रामीण ने ग्राम समाज की जगह पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस-प्रशासन की टीम ने बुधवार को मौके पर पहुँचकर भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराया। भूमि पर भूमाफिया ने अवैध कब्जा कर रखा था। कब्जाई गई भूमि पर बुलडोजर चला दिया गया। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव महेश खास में कुछ भू माफियाओं के द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था। ग्रामीणों ने इसकी सीएम पोर्टल पर शिकायत कर ग्राम समाज की भूमि चल रहे कब्जे को कब्जा मुक्त कराने की मांग की थी। इसके बाद बुधवार को एसडीएम राजेश शुक्ला के आदेश पर कानूनगो कृष्ण कुमार शुक्ला, अपनी टीम व पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर ग्राम समाज की भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *