सपा पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की 01 करोड़ 20 लाख रूपया की सम्पत्ति बलरामपुर पुलिस ने किया जब्त

 

इससे पहले भी सपा पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की 114 करोड़ 67 लाख की संपत्ति की जा चुकी है जप्त

बलरामपुर-: जनपद में एक बार फिर सपा के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है और बलरामपुर पुलिस प्रशासन द्वारा मजिस्ट्रेट के निर्देश पर 12000000 की संपत्ति जब किया है । वही जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में जनपद बलरामपुर में भू माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कल दिनांक 27.06.2023 को जिलाधिकारी बलरामपुर के वाद संख्या 385/2020 व बलरामपुर पुलिस की आख्या पर विचारोपरान्त दिनाँक 27.04.2022 को गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत सपा के पूर्व विधायक भू- माफिया आरिफ अनवर हाशमी पुत्र स्व0 अब्दुल गफ्फार हाशमी निवासी ग्राम अहिरौली थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर व उसके परिजनो के द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति सेक्टर 16 बी /03 वृन्दावन योजन संख्या 4 जनपद लखनऊ मे स्थित भूखण्ड कुर्क की गई है । जोकि लखनऊ मे स्थित भूखण्ड ( करीब 2200 वर्ग फीट) जिसकी अनुमानित कीमत करीब 01 करोड़ 20 लाख रूपया है। वही इसके पूर्व में भी भू-माफिया आरिफ अनवर हाशमी की लगभग 114 करोड़ 67 लाख रूपया ( एक सौ चौदह करोड़ सड़सठ लाख रूपया ) की सम्पत्ति को गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत जब्त किया जा चुका है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *