महमूदाबाद , सीतापुर ।
जनपद सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद की चौकी पैंतेपुर मैं आगामी त्यौहार में कांवड़ यात्रा को लेकर नेता अधिकारी महमूदाबाद प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह और क्षेत्र अधिकारी महमूदाबाद रविशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में शांति बैठक संपन्न हुई बैठक में गणमान्य लोगों ने आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए अपने विचार रखे।
चौकी पैंतेपुर मे आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक में आगामी बकरा ईद के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्राधिकारी रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बकरा ईद के त्यौहार को शांति सद्भावना व भाई चारे के साथ मनाएं खुले में कहीं पर भी कुर्बानी ना करें तथा प्रतिबंधित पशुओं को की कुर्बानी पर भी रोक लगी है इसलिए प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी बिल्कुल ना करें।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक महमूदाबाद विजेंद्र सिंह ने बताया कि त्यौहार को भाईचारे के साथ मनाने और सौहार्द बनाए रखें यदि कहीं कोई समस्या आती है तो वह उसे आपस में बैठकर समझें अगर किसी प्रकार की समस्या आती है तो पुलिस को तुरंत सूचना दें अराजकता अशांति पैदा करने वाले को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
इस पीस कमेटी की बैठक में चौकी प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह पंडित सरस चंद्र मिश्रा, गौतम बाबू रामखेलावन गौतम, ग्राम बिलासपुर के प्रधान सत्यवान सिंह, केदारपुर के प्रधान शमशाद चौधरी, पूर्वी वार्ड के सभासद मन्ना खां, राजाराम बहेलिया, मीरानगर के प्रधान श्रीप्रकाश समाजसेवी कदीर मियां इकराम सहित भारी संख्या में समाजसेवी समाजसेवी व बुद्धिजीवी मौजूद रहे।