केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़ के छात्र का चयन आई आई टी में प्रतिभा संसाधन का मोहताज नहीं होती,इसे चरितार्थ करते हुए ग्रामीण परिवेश में स्थित केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़ के छात्र शिवांग ने जे. ई. ई.(एडवांस) 2023 की परीक्षा उत्तीर्ण की है।शिवांग आई आई टी कानपुर जॉन से परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।शिवांग को अनुसूचित जाति संवर्ग में 1528वीं रैंक हासिल हुई है।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री मनोज कुमार ने हर्ष एवं प्रसन्नता व्यक्त किया और कहा कि शिवांग की सफलता विद्यालय के दूसरे बच्चों को आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी के लिए प्रेरित करेगी।ध्यातव्य है कि केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़ श्री मनोज कुमार के कुशल दिशा निर्देशन में लखनऊ संभाग के उन विद्यालयों में शामिल है जिन्होंने इस वर्ष सी बी एस ई द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 100% परिणाम हासिल किए हैं।प्राचार्य श्री मनोज कुमार ने कहा कि विद्यालय में योग्य एवं अनुभवी अध्यापकों की एक टीम है जो लगातार छात्रों की बेहतरी के लिए प्रयासरत है।उन्होंने ने विश्वास जताया कि भविष्य में और भी बच्चे यहां से विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों श्री महेश कुमार शुक्ल,श्रीमती मीरा श्रीवास्तव,श्री जय नारायण यादव,श्री शैलेश कुमार श्रीवास्तव आदि ने शिवांग को उसकी सफलता के लिए बधाई दी।शिवांग ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के ऊर्जावान शिक्षकों एवं अपने माता पिता को दिया।
आदर्श उजाला प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट अजय वर्मा रायबरेली