पीलीभीत आज से चुका पिकनिक स्पॉट पर पर्यटको के लिए वन्द हो जायेगा एक दिन पहले पूरनपुर प्रेस क्लब की वैढक का आयोजन चूका पर आयोजित हुई इसमें विभिन्न मूददो पर चर्चा की गई इसके बाद कलमकारों ने जगल का भ्रमण कर वन्यजीव और पेड़ पौधे के बारे में जानकारी जुटाई डीएफओ के आदेश जारी होने के वाद सभी पत्रकार चूका पिकनिक स्पॉट पर पहुंचे ये पीलीभीत का टाइगर रिजर्व देश ही नहीं विदेशों में भी काफी् प्रसिद्ध है 15 नवंबर से खुलने वाला चूका स्पॉट 15 जून को बंद होता है इस बीच यहां रोजाना कई पर्यटक इसकी सुंदरता देखने पहुंचते हैं चुका बीच जंगल और शारदा के बीच मैं अपनी अलग ही एक पहचान रखता है यहां पहुंचने वाले लोग यहां काफी सुखद अनुभूति महसूस कर ते है जंगल के बीच से गुजरता हुआ मार्ग विभिन्न प्रकार के वन जीवो को देख पर्यटक आकर्षित हो जाते हैं यहां पर कई प्रजातियां के वृक्ष भी लोगों को अपनी और आकर्षित करते हैं इस मौके पर अध्यक्ष योगेश वर्मा महामंत्री शैलेंद्र शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष शादाब अली कोषाध्यक्ष सोहेल अहमद इबादत नूर खान मीनू बरकाती वेद प्रकाश दिनेश कुमार विकास सिंह देवनारायण तिवारी संजय भारती रामगोपाल संदीप शर्मा चुनन खान अकील अहमद हारून एह तसामुलहक खा लल्ला भाई अन्य कई पत्रकार मौजूद रहे
जिला क्राइम मीडिया इंचार्ज वेद प्रकाश की रिपोर्ट