ब्यूरो, पीलीभीत। भारत विकास परिषद 2जून से 15 जून तक राष्ट्रीय कार्यक्रम पर्यावरण के अंतर्गत पर्यावरण पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है ।।भारत विकास परिषद जिला प्रभारी डॉ अनिल सक्सेना ने बताया कि पखवाड़े का प्रारंभ आज गांधी स्टेडियम से पर्यावरण जन जागरण रैली के साथ प्रारंभ हुआ ,कीड़ा अधिकारी राजकुमार जी ने एवं डॉ अनिल सक्सेना ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया, परिषद के अध्यक्ष सौरभ सक्सेना एवं संरक्षक तथा एचपी संधू तथा सचिव सुधीर कुमार चौधरी के नेतृत्व में रैली ने रवानगी की।। लगभग 300 बच्चों और विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ जन जागरण रैली गांधी स्टेडियम से सुनगढ़ी थाना छतरी वाला चौराहा होती हुई अशोक कॉलोनी संतराम शिशु मंदिर मैदान में समापन हुआ ,समापन पर बोलते हुए अपने संबोधन में प्रांत पर्यावरण प्रमुख एवं विख्यात स्वच्छता कार्यक्रम जागरूक सैनिक ब्रांड एंबेसडर नगरपालिका अनिल मेनी ने कहा कि सभी को पॉलिथीन को दूर रखना चाहिए, जूट के थैले अपने साथ लेकर चलना चाहिए।। इसी में अपने संबोधन में जिला प्रभारी डॉ अनिल सक्सेना ने सभी को भारत विकास परिषद के विषय में विस्तृत जानकारी दी बताया कि परिषद राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत कार्यक्रमों को विशेषकर बच्चों में ध्यान देकर उन में राष्ट्रीय भावना जागृत करती है और राष्ट्र के हित में जो भी काम होता है वह पर चढ़कर करती है ।।कार्यक्रम के अंत में जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ने कहा की आज की जन जागरण रैली से भारत विकास परिषद ने पर्यावरण के लिए एक व्यापक संदेश जनता को दिया और हम आशा करते हैं कि इस रैली से पीलीभीत की जनता ने जरूर कुछ सबक सीखा होगा।। आज की रैली का संचालन कार्यक्रम संयोजक कार्तिक भसीन ने किया और धन्यवाद आभार परिषद सचिव सुधीर कुमार चौधरी ने किया ।।आज के कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के सदस्य राकेश कुमार अग्रवाल ,अनिल कमल, वीके कपूर, सुनील कुमार, तोताराम, संजय जिंदल, संजय बंसल जगदीश सक्सेना, मनोज मित्तल, लक्ष्मीकांत शर्मा , अनूप सहगल, जगदीश सक्सेना, हरवंश सिलवानी,महिला संयोजिका डॉ अनूरीता सक्सेना,शशि गुप्ता, डॉ अलका श्रीवास्तव, शशि मनी, कुमकुम अग्वॉल, नेहा भसीन, वीके श्रीवास्तव, स्टेडियम के विभिन्न खेलों के कोच महेश ,अविनाश ,प्रगति सिंह चौहान ,अरविंदजी भी रैली में जन जागरण रैली में रहे।। आज की रैली की सबसे खास बात रहेगी सभी लोगों को मैंने गारमेंट्स की तरफ से जूट के थैले वितरित किए गए तथा सभी पधारे गए बच्चों के लिए नाश्ता एवं फ्रूटी सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई थी।। जन जागरण रैली के लिए प्रशासन ने पुलिस की व्यवस्था भी की थी जिसकी भूरी भूरी प्रशंसा सभी लोगों ने की।।