सर्रा बाबा संकट मोचन हनुमान गढ़ी मे जेष्ठ के अतिंम बडे मगल पर आज होगा भंडारा
सभी मंदिरो पर घुमाई जायेगी भगवान की पालकी
शिवगढ़ रायबरेली बैती स्थित सर्रा बाबा संकट मोचन हनुमान गढ़ी मे दिन सोमवार को सुबह से श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन चल किया गया आज 30 मई जेष्ठ के अंतिम मंगल पर होगा विशाल भंडारे का आयोजन है सर्रा बाबा सकंट मोचन हनुमानगढ़ी में दर्शन मात्र से पूर्ण होती है सभी की मनोकामनाए सर्रा बाबा हनुमानगढ़ी में सैकड़ों वर्षों से विशाल भंडारे का होता है आयोजन इस बार भी सोमवार को श्री रामचरितमानस पाठ का आरंभ किया गया आज जेष्ठ के अंतिम मंगल पर सुबह गांव के प्रत्येक मंदिर पर भगवान की पालकी घुमाई जाएगी रामचरितमानस पाठ के समापन के बाद हनुमान जी महाराज की पूंजा अर्चना कर उसके बाद हवन होगा उसके तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें हजारों की संख्या में पहुंचेंगे भक्तगण चेखेंगे महा प्रसाद भक्तगण पूर्व प्रधान जानकी शरण जायसवाल पवन बाजपेई अमित गुप्ता महेश साहू पुत्तन मनीष साहू रवि शंकर त्रिवेदी जय शंकर मिश्रा संजय गुप्ता सरवन गुप्ता आदि दर्जनों भक्त गण