उतरौला में हुई भाजपा की शानदार जीत समर्थको मनाया जशन

उतरौला में हुई भाजपा की शानदार जीत समर्थको मनाया जशन जान मोहम्मद जिला संवाददाता आर्दश उजाला जिला बलरामपुर उतर प्रदेश बलरामपुर उतरौला नगर निकाय चुनाव उतरौला में भाजपा प्रत्याशी सविता गुप्ता पतनी अनुपचन्द गुप्ता को 7634 मत मिले जबकि सपा समाहित प्रत्याशी एजाज मलिक को3229 मत मिला भाजपा प्रत्याशी ने 305 वोट से जीत हासिल की यह जीत उतरौला के लिए एक बहुत बड़ी जीत है जशन मे उनके चाहने वाले सर्मथकों ने अपने नगर अध्यक्ष को माला फूल पहनाकर जोरदार स्वागत किया एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए मुह मिठा किया नगर अध्यक्ष के घर पर बधाई देने वालो का तारा लगा है बलरामपुर के भाजपा प्रत्याशी धीरे न्द प्रताप सिंह को 16955 मत जबकि बलरामपुर प्रत्याशी शाबान अली को9367 मत मिला जिनके द़ारा7588 वोट से जीत हासिल की नगर पंचायत गैसड़ी अध्यक्ष पद भाजपा प्रत्याशी प्रिंस कुमार1933 मत पाकर बिजयी हुए नगर पंचायत तुलसीपुर अध्यक्ष पद कहकशा हुई बिजयी चारो तरफ दिखाई पड़ रही है खुशी की लहर जान मोहम्मद संवाददाता आर्दश उजाला जिला बलरामपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *