काजी सुहेल अहमद तहसील संवाददाता आर्दश उजाला जिला बलरामपुर ् थाना कोतवाली उतरौला प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह के नेतृत्व में म0उ0नि0 शालिनी सिंह, म0आ0 गीतू सिंह, म0आ0 सुषमा सिंह व टीम के अन्य लोगों द्वारा *माननीय मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज 5.O के तहत स्कॉलर्स एकेडमी इण्टर कॉलेज में छात्राओं की कुशलता पूछते हुए उनको आत्म सुरक्षा व नये अपराधिक कानूनो व अधिनियमो के बारे में जागरूक किया गया महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध अपराधों के लिए भारतीय न्याय संहिता अलग से अध्याय जोड़ा गया है कि जानकारी दी गई
नारी सुरक्षा नारी सम्मान व नारी स्वालंबन के तहत बाल विवाह, पाक्सो एक्ट व साइबर क्राइम संबंधी अपराध , बाल श्रम,यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया गया।, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाये गये विभिन्न हेल्पलाइन नंबरो-
1076 मा0 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर
1090 वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर
1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर
1930 साइबर हेल्पला