अवैध तरीके से खेत को तालाब बनाने का एक और नाजायेज़ प्रयास दबंगइ द्वारा

ग्राम पंचायत सलारपुर (थाना देवा) के ग्राम सरैया में ग्राम प्रधान सलारपुर द्वारा अवैध रूप से नये सिरे से अवैध नाली निर्माण कराकर 75 वर्षीय बुजु

र्ग(अली जान पिता मोहम्मद अली ग्राम जसनवारा थाना देवा ) के खेत{गाटा संख्या 1267 रकबा 0.087 हे.} में नाली नाबदान का पानी अवैध तरीके से गिराने ने का प्रयास किया जा रहा है
मुख्या बिन्दु: नये सिरे से अवैध तरीके से नाली निर्माण करने का ज़बरन प्रयास किया जा रहा है और साथ ही फर्यादी को धमकी दी जा रही है ये कार्य हो कर रहेगा आपको जो करना है वो कर लो फर्यादी इधर उधर न्याय की गुहार लगा रहा है!
जिसमें सरकारी सम्पत्ति (सरकारी पाइपों ) का अवैध तरीके से ब्लाक स्तर के आला अधिकारियों की साठ गांथ से इस अवैध कार्य को अंजाम दिया जा रहा है!

जनपद बाराबंकी के ब्लॉक देवा के ग्राम पंचायत सलारपुर के ग्राम सरैया में ग्राम प्रधान सलारपुर(थाना देवा) के द्वारा सूत्रों के ह्वाले से विधायक निधि से इंटरलॉकिंग का कार्य करवाया जा रहा है जिसके बीचो-बीच में अवैध तरीके से अवैध नाली
(जिसका ब्लाक स्तर से कोई नजरी नक्सा खाका नही दिखाया गया फर्यादी के मांगे जाने पर भी )
खोद कर
(सरकारी सम्पत्ती को अवैध कार्य में प्रयोग करके ज़िसका कोई मसौदा तक नही है ब्लाक स्तर का यदि है तो मौके पर मौजूद अधिकारियो या सामाजिक कार्यकर्ताओ को दिखाकर इस विवादित मामले को सुलझाने का कार्य किया जाये
इससे पहले भी ये मामला फरवरी 2019 में भी हुआ था तब ये मामला जिलाअधिकारी महोदय के संग्यान में लाकर इस मामले को फूरी तौर पर सुलझा दिया गया था )
अवैध तरीके से सरकारी पाइपलाइन बिछाकर 75 वर्षीय बुजुर्ग के खेत में पानी गिराने ने काम ग्राम प्रधान सलारपुर थाना देवा द्वारा ज़बरन किया जा रहा प्रयास
बुजुर्ग का कहना है कि यदि गांव के बारहमासी नाली नाबदान का पानी आकर गिरेगा तो मेरी मौजूदा और आने वाली आगामी फसलों का भी और आने वाली फसलों लगातार आजीवन नुकसान होता रहेगा
यदि ज़बरन खेत में अवैध नाली का पानी आता है तो
हाँ खेत और रास्ते के बीच में थोड़ा सा सार्वजनिक घूर गड्ढा है जिसमें थोढ़ी सी घूर गड्डों वाली
(संवैधानिक तरीके से नाली नाबदान का पानी घूर गड्डों में पानी जाने का ऐसा कोई प्राववधान नही है क्यूँकि उन घूर गड्डों का प्रयोग पशुओं का मल मूत्र इकट्ठा करने का कृषि कार्य में किया जा रहा है जो बादमें उस सूखी जैविक खाद का खेत में प्रयोग किया जाता है ज़िससे फर्यादी का भी दोहरा नुक्सान आजीवन होगा )
जगह होने के कारण ग्राम प्रधान का कहना है कि मैं पानी उसी में गिराऊंगा सदर विधायक की निधि से पास इंटरलॉकिंग में कोई नालीनाबदान का कार्य नहीं जुड़ा हुआ है फिर भी प्रधान उसी के आड़ में अवैध तरीके से दबंगई के बल पर बीचों-बीच अवैध नाली खोदकर (सरकारी सम्पत्ति का दुरूपयोग करके )पाइपलाइन बिछा दिया है बुजुर्ग ने SDM और ब्लॉक व थाने पर प्रार्थना पत्र भी दिया है उसके बावजूद भी उस पर सक्षम अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं 75 वर्षीय बुजुर्ग का कहना है कि अगर जितना पाइपलाइन बिछाकर इधर ला रहे हैं उतना ही पाइप दूसरी तरफ मोड़ कर ले जाए तो यह पानी तालाब में चला जाएगा गांव के तीनों ओर तालाब मौजूद हैं
प्रार्थी इस विषय को लेकर बहुत चिंतित और भयभीत है और उचित कार्रवाई को लेकर आस लगाए बैठा है ईमानदार और जिम्मेदार शासन प्रशासन से!
सम्बन्धित आला अधिकारियों से अनुरोध है इस मामले को संग्यान में लेकर उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें!
देश संविधान से चलता है
नाकि दबंगई से नाकि भ्रष्ट अधिकारियों की मन मानी से
सच का साथ सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास
जय हिन्द जय भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *