लेखराज कौशल
जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद में बाल विवाह करने का मामला सामने आया है। बाल विवाह संरक्षण अधिकारी अमित कुमार की तहरीर पर दूल्हा-दुल्हन समेत आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। आपको बता दें कि बाल संरक्षण अधिकारी अमित कुमार ने तहरीर देते हुए बताया कि रविवार की देर रात सूचना प्राप्त हुई कि गांव चकला निवासी राजेंद्र की 15 वर्षीय पुत्री का विवाह जनपद मेरठ के थाना किला परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव पसवाड़ा के रहने वाले रोबिन सिंह के साथ संपन्न हुआ। आरोप है कि टीम के पहुंचने से पहले दोनों का विवाह हो चुका था। दूल्हा-दुल्हन की आयु के प्रमाण पत्र मांगने पर परिजनों ने पुलिस टीम के साथ गाली-गलौज करते हुए धक्का मुक्की की जिसके बाद पुलिस बड़ी मुश्किलों से दूल्हा-दुल्हन और परिजनों को थाने लाई। प्रभारी निरीक्षक महेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि जिला बाल संरक्षण अधिकारी अमित कुमार की तहरीर पर दूल्हा रोबिन सिंह, देवेंद्र, राजेंद्र, दीपक निवासी पसवाड़ा परीक्षितगढ़ जनपद मेरठ और राजेंद्र पुत्र इंद्रपाल, इंद्रावती पत्नी राजेंद्र, मूली और सचिन निवासी चकला थाना जहांगीराबाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। नाबालिक दुल्हन को सीडब्लूसी में काउंसलिंग के लिए भेजा है। सभी को नोटिस देकर छोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच में कर रही है।