मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम ने एक परिवार एक पहचान में पंजीकरण कराने को लेकर संबंधित को दिए दिशा निर्देश।

लेखराज कौशल

हापुड़/जिला मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम ने सरकार की मंशा के अनुरूप सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बैठक आयोजित कर एक परिवार एक पहचान में पंजीकरण कराने को लेकर जहां जनता जनार्दन से अपील की है वही संबंधित को भी दिशा निर्देश जारी किए।
एक परिवार एक पहचान में पंजीकरण कराने से राशन कार्ड बनने में नहीं होगी कोई परेशानी विधवा पेंशन एवं वृद्धा पेंशन में जिन लोगों के राशन कार्ड नहीं बने हैं, वह अपना एक परिवार एक पहचान में एक सप्ताह के अंतर्गत कराए पंजीकरण: हिमांशु गौतम मुख्य विकास अधिकारी
आपको बता दें कि हापुड़ मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में एक परिवार एक पहचान में पंजीकरण कराने को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन विधवा महिलाओं के राशन कार्ड अभी तक नहीं बने हैं। तो उनका वन फैमिली वन आईडी पोर्टल पर पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है कि एक परिवार एक पहचान पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। उन्होंने जनपद वासियों से वीडियो के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों के राशन कार्ड नहीं बने हैं। वह अपना एक परिवार एक पहचान के पोर्टल पर अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र पर पहुंचकर पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। जिससे उन सभी लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी जानकारी दी है कि शासन से लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थी यदि एक परिवार एक पहचान के पोर्टल पर अपना पंजीकरण नहीं करते हैं।तो उनको प्राप्त होने वाली योजना के लाभ से रोक दिया जाएगा। उन्होंने किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पात्र ऐसे किसान जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। तथा अभी तक एक परिवार एक पहचान पोर्टल पर अपना पंजीकरण नहीं कराया है।ऐसे किसान भाइयों से अनुरोध है कि वह एक सप्ताह के अंतर्गत अपना पंजीकरण एक परिवार एक पहचान पोर्टल पर करना सुनिश्चित करें।अन्यथा उनको आगामी किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों के राशन कार्ड बने हुए हैं। उनको एक परिवार एक पहचान के पोर्टल पर पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है। उनका राशन कार्ड ही उनकी आईडी हैं तथा जिन लोगों के राशन कार्ड अभी तक नहीं बने हैं। वह पहले एक परिवार एक पहचान के पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। एक परिवार एक पहचान पोर्टल पर पंजीकरण कराने के उपरांत ही वह अपना राशन कार्ड बनवा सकते हैं।एक परिवार एक पहचान पोर्टल पर पंजीकरण करने से राशन कार्ड बनवाने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। आयोजित बैठक में परियोजना निदेशक जिला विकास, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी एवं जिला सूचना अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *