खबर जिला पीलीभीत से
13 जनवरी जितिन को प्रसाद केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री के व्यक्तिगत दिशानिर्देश पर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ द्वारा जिला प्रशासन की सहायता से 02 जनवरी 2025 से पीलीभीत में आधार नामांकन और अपडेशन हेतु विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। आधार कैम्प लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है ताकि लोगों की आधार से संबंधित सुविधा का लाभ आसानी से मिल सके। अब ये विशेष आधार कैम्प 17 जनवरी 2025 तक जारी रहेंगे। आधार कैम्प का आयोजन पूरनपुर तहसील कार्यालय ब्लॉक कार्यालय और ब्लॉक संसाधन केंद्र पूरनपुर में आयोजित किए जा रहे है। ऐसा दिखने में आ रहा है की जोगराजपुर पंचायत तथा आसपास के गाँवों से भारी संख्या में लोग आधार से संबंधित सेवा के लिए आ रहे है। प्राधिकरण द्वारा इन लोगों का ध्यान रखते हुए जोगराजपुर ग्राम पंचायत भवन में भी 15 जनवरी से आधार कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
ये आधार कैम्प सुचारु रूप से कार्यरत रहे इसके लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के अधिकारी भी मौजूद है।
ब्यूरो मोहम्मद तौसीर
आदर्श उजाला न्यूज़
पीलीभीत से