लेखराज कौशल
हापुड़ /धौलाना तहसील के ग्राम शेखूपुर खिचरा में गांव के ही दबंग और भूमाफिया लोगों ने ग्राम समाज के खसरा नम्बर 649 पर अवैध कब्जा कर मार्किट और आलीशान मकान बनाकर मोटी रकम वसूल रहे हैं अब से पूर्व तहसील प्रशासन की तरफ से नोटिस देने के बाद भी नहीं हुई है कोई कार्यवाही मोटी रकम वसूल कर तहसील के अधिकारियों ने साद ली है चुप्पी परन्तु अब गांव के कई लोगों ने इन भूमाफियाओं के खिलाफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करने का मन बनाया है जब की कई लोगो ने तो इस जमीन के खाता नम्बर कही और के दर्शा कर बेनाम भी आपस में ही फर्जी कर लिए हैं अब देखने वाली बात यह होगी कि इस जमीन पर कब तक बाबा का बुल्डोजर चलता है क्यों यह जमीन सरकार की है जिसकी कीमत लगभग अरबों रुपए से ज्यादा है