लेखराज कौशल
हापुड़/थाना हापुड़ देहात क्षेत्र अंतर्गत बाइक सवार लोगों के द्वारा कार आयुष्मान हॉस्पिटल में तैनात चिकित्सक को अस्पताल जाते समय तमंचे की बट मारकर कार का शीशा तोड़कर सिर पर तमंचे की बट से वार कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
आपको बता दे कि थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव असौड़ा की मोहल्ला अमन कॉलोनी निवासी चिकित्सक जुबेर पुत्र सद्दीक ने थाने में तहरीर देकर उल्लेख किया है कि वह प्रतिदिन की भांति अपनी वैगनआर कार संख्या UP 37-R 6086 से आयुष्मान हॉस्पिटल सिंभावली किशोर रास्ते से जा रहा था। जैसे ही वह असौड़ा मोड पर पहुंचा। वहां पहले से स्प्लेंडर बाइक पर खड़े दो युवकों ने तमंचे की बट मारकर उसकी कार का शीशा तोड़ा और उसको गाली गलौज करते हुए। उसके सिर में तमंचे की बट से वार कर घायल कर दिया। और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। जिसको लेकर डरे सहमे पीड़ित चिकित्सक ने थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।