दिनांक 31, 12 , 2024 आदर्श उजाला न्यूज़ मंडल हेड बरेली आमिर मलिक की रिपोर्ट बरेली
अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा, बरेली जोन, बरेली एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अनुराग आर्य बरेली द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन से चौकी चौराहा तक चैकिंग एवं पैदल गश्त की गई।
यह गश्त 31 दिसंबर 2024 के आयोजनों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु आयोजित की गई। इस दौरान रेलवे स्टेशन, भीडभाड़ वाले इलाकों, सार्वजनिक स्थलों एवं आसपास के क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतते हुए संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों एवं वस्तुओं की जांच की गई।गश्त के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नागरिकों से संवाद स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था के प्रति जागरूक किया और अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें बरेली पुलिस शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और आगामी कार्यक्रमों को सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर बरेली, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम बरेली एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।