पूरनपुर के रामलीला मेला मैदान पहुँचे डिप्टी सीएम ने जनसभा को किया संबोधित
पूरनपुर व कलीनगर से भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए जनता से की अपील
ब्यूरो, पीलीभीत।
नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए कोई कसर नही छोड़ रही है। एक दिवसीय दौरे पर पहुँचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने रामलीला मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए जनता से अपील की। सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कई सियासी बयान दिए। ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में सपा का नारा था कि खाली प्लाट हमारा है।पूरनपुर कस्बे के रामलीला मैदान में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा जनहित के मुद्दों के लिए काम करती है। केंद्र में नरेंद्र मोदी और यूपी में योगी की सरकार आने के बाद देश में बदलाव हुआ है। बृजेश पाठक ने कहा कि राम मंदिर के बारे में किसी ने नहीं सोचा था। भारतीय जनता पार्टी हमेशा राम मंदिर को बनवाने की बात करती थी जब देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आई और यूपी में योगी आदित्यनाथ के हाथ मजबूत हुए तो राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पैरवी की गई और सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद राम मंदिर बन रहा है। ब्रजेश पाठक ने कहा कि 2024 के चुनाव से पहले राम मंदिर जनता के हवाले किया जाएगा। ब्रजेश पाठक ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस को जनता कभी माफ नहीं करेगी। कांग्रेस बजरंग दल पर पर रोक लगा रही है ऐसे में जनता यूपी से लेकर देशभर में कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगी। मीडिया की तरफ इशारा करते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि अक्सर हमसे पूछा जाता था कि धारा 370 कब समाप्त होगी, भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद 370 धारा को निष्क्रिय करने का काम किया गया है और आज कश्मीर में भारत का तिरंगा लहरा रहा है। समाजवादी पार्टी पर हमलावर हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा की सरकार जब हुआ करती थी तो गुंडे माफियाओं का राज हुआ करता था। सपा की सरकार का नारा था कि खाली प्लाट हमारा है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद गुंडे माफियाओं का राज खत्म किया गया है। गुंडे माफिया या तो जेल में है या फिर यूपी छोड़कर भाग गए हैं। ब्रजेश पाठक ने सभा का समापन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के हाथ और मजबूत करने हैं तो 3 इंजन की सरकार बनानी पड़ेगी। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के हाथ मजबूत करने की बात कहकर डिप्टी सीएम ने सभा को समाप्त कर दिया। डिप्टी सी एम के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए।