बलरामपुर को छोड़कर अन्य चार विधानसभा में भाजपा को मिली हार

आदर्श उजाला संवाददाता–मोहम्मद इसराईल शाह (गैड़ास बुजुर्ग) उतरौला/ बलरामपुर
श्रावस्ती लोकसभा चुनाव में बलरामपुर जिले में पढ़ने वाली तीन विधानसभा में गठबंधन प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा ने 35827 मतों से एक तरफ जीत हासिल की गठबंधन प्रत्याशी को तीनों विधानसभा में 279910 मत मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी को मंत्र 243083 वोट मिले गठबंधन प्रत्याशी को तुलसीपुर व गैसडी विधानसभा में जीत हासिल हुई है वहीं सदर विधानसभा में 1735 मतों से बीजेपी आगे रही मंडी समिति परिसर में सुबह 9:00 बजे मतगणना शुरू हुई जिसमें पहले राउंड से ही गठबंधन प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा ने बढ़त बना ली थी प्रथम राउंड के मतगणना में सदर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी को 2834 मत मिले जबकि सपा प्रत्याशी को 4130 मत प्राप्त हुए वहीं बसपा प्रत्याशी को मात्र 286 मतों पर ही संतोष करना पड़ा दूसरे राउंड की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी को 4704 व सपा प्रत्याशी को 2806 मत मिले इस राउंड में भी गठबंधन प्रत्याशी 27 मतों से आगे रहे पांचवें राउंड की मतगणना में गठबंधन प्रत्याशी को बलरामपुर विधानसभा में कुल 18847 मत मिले वहीं भाजपा प्रत्याशी को 17737 मत प्राप्त हुए छठे राउंड में भाजपा प्रत्याशी ने बढ़त बना ली इस चक्र में भाजपा प्रत्याशी को 20992 मत प्राप्त हुए जबकि गठबंधन प्रत्याशी को 19859 मत प्राप्त हुए। साथ में राउंड में जीत का अंतर बढ़ गया सपा प्रत्याशी को 21838 वह भाजपा प्रत्याशी को 24804 मत मिले। भाजपा को जीत का अंतर सदर विधानसभा में लगातार बढ़ता गया लेकिन 11वे राउंड के मतगणना में भाजपा को जीत का अंतर पुनः काम हुआ। इस राउंड में सपा प्रत्याशी को 33430 मत मिले जबकि भाजपा को 34299 मत प्राप्त हुए
15 में राउंड तक मतगणना भाजपा प्रत्याशी को46942 व सपा प्रत्याशी को 44105 मत प्राप्त हुए सदर विधानसभा में जीत का अंतर इसी कारण बढ़ता चला गया सपा प्रत्याशी को 59377 जबकि भाजपा प्रत्याशी को 63156 मत मिले थे 30वे राउंड की मतगणना में जीत का अंतर पुनः काम हुआ।
सपा प्रत्याशी को 88402 वह भाजपा प्रत्याशी को 89571 वोट मिले अंतिम व 31 में चक्र तक सभा प्रत्याशी को बलरामपुर विधानसभा में 91581 व भाजपा प्रत्याशी को 92306 मत प्राप्त हुए इस प्रकार सदर विधानसभा से भाजपा 1735 मतों से जीत हासिल करने में कामयाब रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *