बिग ब्रेकिंग न्यूज़। हैडलाइन जगह बंटवारे को लेकर हुई मारपीट चले लाठी-डंडे। तहसील कलीनगर के गांव नवदिया सुखदासपुर के रहने वाले रामू ने बताया कि आज सुबह वह खेत से मिट्टी लेकर आ रहा था रास्ते में नेवाराम विजयपाल फूलचंद बाबूराम आदि ने घेर लिया जिसको लेकर गाली गलौज वह मारपीट होने लगी बीच-बचाव करने आई पीड़ित रामू की पत्नी सीता देवी वाह पूजा देवी बचाने आए उनको भी लात घूंसे वाह लाठी-डंडे से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया जिसको चलते पीड़ित पक्ष ने थाना माधोटांडा में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है इधर घायलों को पूरनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां मरहम पट्टी कर पीड़ितों को घर वापस भेज दिया गया। आदर्श उजाला से जिला क्राइम संवाददाता सुनील कुमार शर्मा की रिपोर्ट