शिवगढ़ रायबरेली नवसृजित नगर पंचायत शिवगढ़ से अध्यक्ष पद की निर्दलीय महिला प्रत्याशी अर्चना पासी पत्नी राजकुमार पासी का चुनाव निशान अनार है अर्चना पासी पत्नी राजकुमार पासी वायलेट पेपर लेकर गांव गांव में माताओं बहनों बुजुर्गों भाइयों सभी से अपील करते हैं कि आने वाले 4 मई को अनार निशान चौथा खाना इसी पर सभी लोग मोहर लगाना अगर आप सभी नगर पंचायत के लोगों से मैं अपील करता हूं कि एक बार अर्चना पति पत्नी राजकुमार पासी कुश्ती व नगर पंचायत का अध्यक्ष बनाएं विकास ही विकास नजर आएगा मैं महिला हूं महिलाओं के लिए नगर पंचायत शिवगढ़ में रोजगार दिल आऊंगी माताओं बहनों बुजुर्गों भाइयों सभी से हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि एक बार हमें नगर पंचायत का अध्यक्ष बनाएं आप लोगों की सेवा का अवसर हमें लगे