खाद बीज पानी तथा बिजली की दरों में भारी वृद्धि कर भाजपा की डबल इन्जन सरकार पहले ही किसानों की कमर तोड़ चुकी है, अब बची खुची फसलें अन्ना जानवर चर कर किसानों को मजदूर बनने अथवा आत्महत्या को मजबूर कर रहे हैं।
गंजमुरादाबाद ब्लाक के बल्लापुर की नुक्कड़ सभा में पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने उक्त बात कही जिन्होंने आज ब्लाक के भिखारीपुर, सिरधरपुर, गहर पुरवा, कुशराजपुर, रतई पुरवा, गढेवा, देवरिया, सुल्तानपुर, कपूरपुर, खम्भौली, मवई धनश्याम आदि गांवों का भ्रमण कर भाजपा सरकार की किसान नौजवान और मजदूर विरोधी नीतियों का पर्दा फाश कर आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने की अपील की उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों के इशारे पर चल रही भाजपा सरकार किसानों नौजवानों और मजदूर भाइयों की कभी हितैसी नहीं हो सकती उन्होंने कहा कि सरकारी संस्थाओं में नौकरी खतम कर इस सरकार ने सबसे भयानक मज़ाक युवा पीढ़ी के साथ किया, जिससे पिछले दस वर्षों के दौरान बेरोजगारी में बेतहाशा वृद्धि हुई है, उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती के लिए पूरे प्रदेश में छात्र छात्राए परीक्षा दे रहे हैं, जबकि शारीरिक दक्षता पुलिस की पहली अनिवार्यता है, जो लिखित परीक्षा से पहले होनी चाहिए थी लिखित परीक्षा शारीरिक परीक्षा के बाद होती है लेकिन सरकार इन बेरोजगार युवाओं को भी आर्थिक शोषण का शिकार बना रही है तथा उन बेरोजगारों से भी आठ-आठ सौ रुपए वसूल लिए जो शारीरिक रूप से परिक्षण के दौरान फेल हो जायेंगे, वास्तव सरकार की मंसा नौकरी देने की नहीं आर्थिक वसूली की है और बाद में फिर लीक होने की घोषणा कर बेरोजगारों की मंसा पर पानी फेर दिया जायेगा।
अपने सम्बोधन में पूर्व विधायक बदलूं खां ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव सिर्फ चुनाव नहीं दूसरी जंगे आजादी है, और हम सभी को यह जंगे आजादी मिलकर लड़नी होगी।
भ्रमण के दौरान प्रमुख रूप से बदलू खान, शशांक शुक्ला, मुन्ना अल्वी, राधेलाल निषाद, नत्था निषाद, यशोदा निषाद, लक्ष्मी कुशवाहा, रमेश रावत, डा0 रामपाल कुशवाहा, विनय यादव, सरवन यादव, शिवशंकर वर्मा, मंजीत यादव आदि लोग उपस्थित रहे।