जानमोहम्मद ब्योरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर
दिनांक 09/02/24 को थाना गिलौला क्षेत्र अंतर्गत रात्रि समय करीब 11.10 pm बजे एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात गोडारी मोड़ से 108 एम्बुलेंस के द्वारा समु0स्वा0केन्द्र गिलौला जनपद श्रावस्ती लाया गया। जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो चुकी है। इसकी शिनाख्त नही हो पा रही है।
कृपया आप लोगों को उक्त मृतक के बारे में किसी प्रकार की जानकारी हो या जानते व पहचानते हो तो निम्नलिखित मोबाइल नंबर पर सूचित करने की कृपा करें।
क्षेत्राधिकारी इकौना श्रावस्ती सीयूजी नंबर-
9454401380
थानाध्यक्ष गिलौला सीयूजी नंबर-
9454404305, +91 8081539328
पहनावा- मृतक के जिस्म पर–खाकी रंग की सदरी है व लाल रंग की सॉल बंधी हुई है।
हुलिया शवः-
रंग गंदुम (सांवला), एकहरा जिस्म, लम्बा चेहरा, सफेद ढाड़ी, दाँत ,लम्बाई औसत है।
अज्ञात शव को मर्चरी सीडीएच भिनगा श्रावस्ती में पहचान हेतु मर्चरी में रखा गया है।