जिला संवाददाता मोहम्मद अली शाह
बलरामपुर-उतरौला जिलाधिकारी
महोदय, का आदेश है कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। लेकिन जिला अधिकारी के आदेश का खुला हुआ उल्लंघन व मजाक बनाया जा रहा है। मामला प्रकाश में आया है कि जामिया मोईनिया उतरौला में जूनियर स्कूल को खोला गया है। जबकि 27/01/ 2024 को जिलाधिकारी महोदय, का आदेश है कि स्कूल बंद रहेगा। जिला अधिकारी के आदेश को न मानते हुए कड़ाके की ठंड में स्कूल को खोला गया है। जब स्कूल के प्रबंधक हाजी गुलाम नबी से मोबाइल के जरिए पूछताछ किया गया तो वह बताने में आनाकानी कर रहे हैं इस प्रकरण में एसडीम महोदय अवधेश कुमार वर्मा उतरौला से फोन के जरिए मामले को अवगत कराया गया तो उन्होंने मामले को संज्ञान में लेकर जांच करने के लिए कहा इस कड़ाके की ठंड के तांडव को देखते हुए यदि किसी बच्चे की ठंड से मृत्यु हो जाती है। तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। अब यह देखना है कि इस प्रकरण को लेकर स्कूल प्रबंधन के ऊपर क्या कारवाई होती है।