ब्रेकिंग न्यूज़
थाना जहानाबाद से!
विवाहिता ने मायके में फांसी लगाकर की आत्महत्या।
पति के द्वारा प्रताड़ित कर मारपीट करते हुए मायके छोड़ जाने का लगाया गया आरोप,इससे आहत होकर विवाहिता ने परिजनों की अनुपस्थिति में फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बताया जा रहा है घटना के समय घर पर कोई नहीं था और घर के सभी सदस्य खेत पर गए हुए थे।
यूपी के जनपद पीलीभीत कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम नवादा कंजा का मामला।
*मोहम्मद तौसीर*
*तहसील प्रभारी*
*आदर्श उजाला लाइव न्यूज़*
*पीलीभीत से*