सतीश कुमार
टिकैतनगर बाराबंकी आदर्श नगर पंचायत टिकैतनगर के चारो फाटक पर रामलीला कमेटी के द्वारा निकाली गई भगवान राम की सोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ निकली शोभायात्रा में नगर अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता के साथ सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, बच्चे नाचते गाते शामिल हुए।भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उत्साहित ग्रामीणों द्वारा सोमवार को मोहसंड में हनुमान मंदिर से पंचमुखी शिव मंदिर तक भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गई।इसमें क्षेत्र से हजारों रामभक्तों ने भाग लिया।जय श्रीराम के उदघोष और भजन-कीर्तन के साथ शुरू हुई शोभायात्रा में बच्चों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गाें ने बड़ी संख्या में भाग लिया।दोपहर करीब 12 बजे से शाम 5 बजे तक चली सोभा यात्रा साथ ही राम भक्तो के द्वारा कई जगहों पर प्रसाद बितरण एवं सुन्दर कांड रामायण का आयोजन भी किया गया ग्राम सुर्रा मे राकेश रावत राहुल रावत के द्वारा प्रसाद बितरण का आयोजन किया गया और भब्या पेट्रोल पम्प पर जनसहयोग कल्याण सेवा समित के अध्यक्ष सुनील मौर्या और अमरेश पंकज राजेश शर्मा अजय चौधरी सुशील मौर्या के द्वारा सुन्दर कांड का आयोजन किया गया आदर्श नगर पंचायत के सामने कालभैरव मन्दिर पर राहुल गुप्ता और रंजीत मौर्या के द्वारा प्रसाद बितरण का आयोजन किया गया तिराहे पर अंकित श्रीवास्तव और आदित्य के द्वारा प्रसाद बितरण का आयोजन किया गया मेन चौराहे पर ब्यापार मण्डल अध्यक्ष कृपा संकर शुक्ला के द्वारा प्रसाद बितरण का आयोजन किया गया डॉक्टर चन्दन राय के घर पर रामायण करवा कर प्रसाद बितरण का आयोजन किया गया जिसमे नगर अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता युगल किशोर राजेश शर्मा अंकुर यज्ञसैनी कृपासंकर शुल्ला अंकित श्रीवास्तव रामलीला अध्यक्ष राजू मौर्या अजय चौधरी सुनील गुप्ता सहित कई लोग मौके पर मौजूद रहे