अयोध्या में आगामी श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत आज दिनांक 21.01.2024 को जिलाधिकारी बाराबंकी श्री सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा बाराबंकी-अयोध्या राजमार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। लखनऊ-बाराबंकी सीमा पर स्थित विभिन्न थानों के स्थानों जैसे-चौपुला चौराहा, सफदरगंज चौराहा व अहमदपुर टोल प्लाजा आदि ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया और साथ ही जनपद अयोध्या के निवासी/आकस्मिक वाहन तथा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मलित होने वाले पासधारक महानुभावों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के वाहनों को निर्धारित रूट डायवर्जन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। बाराबंकी पुलिस द्वारा लगातार बैरिकेटिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है एवं स्थापित रुट डायवर्जन हेतु बैरियरों पर पुलिस बल द्वारा लगातार कड़ी निगरानी की जा रही है तथा सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।