रामनगर बाराबंकी। ग्राम सभा सीहामऊ में चल रहा तीन दिवसीय धनुष यज्ञ मेला बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। ज्ञात हो की बीते शुक्रवार से खटला हनुमान कुंड अवध धाम से आई आदर्श रामलीला मंडल के कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा था। जिसमें राम जन्म से लेकर धनुष भंग सीता स्वयंवर राम कलेवा व सुंदर झांकियों भक्ति भजनों से दर्शकों को मंत्र मुक्त किया। तीन दिवसीय धनुष यज्ञ मेले में रविवार को धनुष यज्ञ का मंचन किया गया। जिसमें फुलवारी रावण बाणासुर संवाद चौपाई उठव राम भंजव भव चापा मेटहुं तात जनक पारितापा गुरु विश्वामित्र का आदेश पातें ही श्री राम ने शिव धनुष का खंडन किया श्री जनक लली सुकुमारी सीता ने श्री राम को वरमाला पहनाई तथा शिव धनुष का खंडन देख क्रोधित परशुराम व लक्ष्मण में संवाद मंचन किया गया। रात्रि में मेला आयोजक सत्ती दीन अवस्थी ओमप्रकाश अवस्थी सतीश चंद्र दीक्षित के द्वारा राम कलेवा की व्यवस्था की गई। वहीं मेले में बच्चों ने खिलौनों के साथ-साथ चटपटे व्यंजनों का लुक उठाया बड़े बुजुर्गों व संभ्रांत लोगों ने जलेबियां को एक दूसरे को खिलाकर मुंह मीठा कराया। मेला प्रांगण छोटे-छोटे बच्चों व नौजवानों से गुलजार था मेले में दूर दराज से आए हुए दुकानदार भी संतुष्ट दिखे। मेले को संपन्न करवाने में अभिषेक दीक्षित प्रदीप अवस्थी संजय अवस्थी लालता प्रसाद तिवारी विजय अवस्थी रवी संचित रवि शंकर रजनीश भानू परशुराम नैमिष लक्ष्मीकांत गोलू अवस्थी जीत देव सहित संभ्रांत जनों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया।