रिपोर्टर महेंद्र पाल वर्मा विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम पंचायत बिहारीपुर इटोरिया विकासखंड पूरनपुर जिला पीलीभीत में की गई जिसमें जिला स्तरीय के अधिकारी उपस्थित रहे एवं माननीय विधायक प्रवक्तानंद जी उपस्थित रहे ग्राम विकास अधिकारी धर्मपाल वर्मा ग्राम प्रधान वीर सिंह यादव उपस्थित रहे सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं गुंजन योजना विभाग आयुष्मान कार्ड व्यक्तिगत शौचालय प्रधानमंत्री आवास मुख्यमंत्री आवास पेंशन विकलांग पेंशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई विकसित भारत संकल्प यात्रा इसमें राजकुमार Do अधिकारी उपस्थित रहे हैं सक्षम पांडे पंचायत सहायक गंगाराम वर्मा शिक्षा विभाग द्वारका प्रसाद वर्मा पंचायत सहायक गजेंद्र पाल वर्मा जल जीवन मिशन अरविंद कुमार यादव कंप्यूटर ऑपरेटर आशा देवी सहायिका विवाह शर्मा आशा कार्यकत्रियों मंजू देवी आशा स्वास्थ्य विभाग पल्लवी मिश्रा एनम स्वास्थ्य विभाग सीमा देवी आशा स्वास्थ्य विभाग रणजीत सिंह राणा UDS विभाग विभाग ओम प्रकाश PS विभाग उपेंद्र सिंह सहायक अध्यापक PS विभाग वीरपाल शिक्षा विभाग सुरेश चंद कनिष्ठ सहायक जितेंद्र दिवाकर पशुपालन विभाग उपस्थित रहे