सादुल्लानगर/ बलरामपुर विकासखंड रेहरा बाजार के अचलपुर चौधरी में 2024 का पहला धन निरंकार मिशन का उद्घाटन हुआ।जिसकी अध्यक्षता राम अवतार मुखी बलरामपुर ने किया । इस पावन सत्संग में सभी महात्माओं ने अपने विचार को विचारों को प्रकट किया की मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है। यह केवल सत्संग में आने से ही प्राप्त होती है एवं सद्गुरु का ज्ञान प्राप्त करने से ही सच्चा सुख मिलता है मंच संचालन सेवा करते हुए शिव बचन गुप्ता ने भी अपने विचारों को प्रकट किया कि नर सेवा ही नारायण सेवा होती है। इस मौके पर साथ संगत अचलपुर चौधरी के सभी महात्मा उपस्थित रहे। जिसमें कन्हैया गुप्ता, मगरे गुप्ता रविंद्र, दिलीप, फूलचंद ,विजय गुप्ता मुंबई, राध्येश्याम गुप्ता सादुल्लानगर ने सभी पहुंचकर सत्संग की शोभा बढ़ाई ।सत्संग इंचार्ज फूलचंद गुप्ता ने बताया कि सत्संग जोड़ता है। तोड़ता नहीं, एक को जानो, एक को मानो और एक हो।
जानमोहम्मद ब्योरो चीफ आर्दश उजाला/जिला संवाददाता मोहम्मद अली शाह/तहसील संवाददाता काजी सुहेल अहमद/संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह गैड़ासबुजुगं संवाददाता समीरश्रीदतगंज बाजार जनपद बलरामपुर।