आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत।
कस्बा बिलसंडा में जीडीएन एजुकेशनल ग्रुप द्वारा दस वर्षों से संचालित श्री गायत्री कोचिंग सेंटर में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में गंगा हाउस और यमुना हाउस ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश से संबंधित प्रत्येक टीम से दस दस प्रश्न किए गए गंगा हाउस ने दस प्रश्नों में से आठ प्रश्नों के सही उत्तर दिए वही यमुना हाउस ने दस प्रश्नों में से सात प्रश्नों के सही उत्तर दिए विजेता रही टीम गंगा हाउस अमिता, गरिमा, श्यामिनी, अंतरा, सुरभी, हिमांशी, संगीता, रिया, रंजीत, देव, अमित, सूरज,रवि आदि को कोचिंग डायरेक्टर अमित कुमार मिश्रा ने सभी को पाठ्य सामग्री देकर पुरुस्कृत किया वहीं उपविजेता रही टीम यमुना हाउस मनु, वासु,मोहित, ओम प्रकाश, अर्जुन, शोभित, रोहित, अवनीश ,योगेश, अवनीश कुमार, मुन्नालाल, अरुण, विशाल, अनूप, ओमपाल आदि को सांत्वना पुरस्कार दिया। श्री गायत्री कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि पिछले दस वर्षों से गायत्री कोचिंग सेंटर लगातार बच्चों के लिए शतप्रतिशत सफलता दिलाने में अहम योगदान निभा रहा है वहीं इस बार बच्चों के लिए एक विशेष उपहार के तौर पर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। जो विद्यार्थी 31 दिसंबर 2023 तक कोचिंग सेंटर में प्रवेश लेगा उसे तीन माह तक बिना किसी शुल्क के शिक्षण कार्य कराया जाएगा व समय-समय पर प्रतियोगिताएं भी कराई जाएगी। कार्यक्रम के दौरान श्री गायत्री कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर अमित कुमार मिश्रा, बीडीएम राहुल प्रजापति , आर के शर्मा, पी.के. गंगवार एवं मनोज सिंह आदि शिक्षक गण मौजूद रहे।