बीसलपुर,बढ़ैरा, मकरंदपुर रोशन सिंह सड़क मार्ग का चौड़ीकरण जल्द।

 

धनराशि स्वीकृत,क्षेत्र वासियों में दौड़ी खुशी की लहर।

ब्यूरो, पीलीभीत।
बीसलपुर, बढ़ैरा, मकरंदपुर रोशन सिंह सड़क मार्ग का चौड़ीकरण जल्द शुरू होगा जिसकी धनराशि शासन द्वारा स्वीकृत की जा चुकी है जिसको लेकर क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि मकरंदपुर रोशन सिंह में माला नदी पर लघु सेतु की स्वीकृति मिल गई है । जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद लगाई जा रही है।इसी क्रम में शासन द्वारा बीसलपुर, बढ़ैरा व मकरंदपुर रोशन सिंह सड़क मार्ग पर 15 किलोमीटर तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु शासन द्वारा तीस करोड़ इक्यानवे लाख छः हजार रुपए की स्वीकृति उत्तर प्रदेश शासन के उपसचिव राजेश प्रताप सिंह द्वारा प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग लखनऊ को भेजे एक पत्र में दी गई है जिसमें दस करोड़ इक्यासी लाख सतासी हजार रुपए की स्वीकृति राज्यपाल महोदय द्वारा निर्गत कर दी गई है। अभी तक यह सड़क खस्ताहाल और जर्जर स्थिति में पहुंच गई है । इस सड़क मार्ग से मधवापुर, मकरंदपुर रोशन सिंह, बढ़ैरा,बेनीपुर,गझाड़ा, गझेड़ी, सहित दर्जनों गांवों का सीधा आवागमन रहता है। सिंगल और खस्ताहाल सड़क होने के कारण हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है । सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण की स्वीकृति प्रदान होने की सूचना मिलते ही क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्हें दशकों से माला नदी पर मकरंदपुर रोशन सिंह में बनने वाले पुल की उम्मीद जगी है। इस पुल के बन जाने से मकरंदपुर रोशन सिंह से सीधे टिकरी का आवागमन शुरू हो जाएगा जिससे दर्जनों गांवों के विकास में चार चांद लग जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *