अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि मंदिर में नक्काशीदार दरवाजों के लगने का परीक्षण शुरू

अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि मंदिर में नक्काशीदार दरवाजों के लगने का परीक्षण शुरू , दरवाजों पर विष्णु कमल , वैभव प्रतीक गज अर्थात हाथी , प्रणाम स्वागत मुद्रा में देवी चित्र अंकित , सागौन के प्राचीन वृक्षों से निर्मित है राम मंदिर के दरवाजे , राम जन्मभूमि मंदिर के सिंह द्वार प्रवेश मार्ग सीढ़ियों पर संगमरमर के पत्थरों का कार्य भी शुरू , राम मंदिर निर्माण में भूतल का कार्य लगभग पूरे होने के करीब , प्रथम तल पर चल रहे निर्माण कार्य में भी आई तेजी , राम भक्तो को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राम मंदिर में गर्भगृह में विराजमान आराध्य रामलला के दर्शन मिलने होंगे शुरू , 20 जनवरी से 24 जनवरी 24 में होना है पीएम नरेंद्र मोदी के हाथो मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *